Monday, 22 June 2015

Bgk76
मौत की मर्यादा........      

   दोस्त जब से whatsap  आया है  एक घटीया फैशन चल पडी है कि कही भी एक्सीडेन्ट होता है तो आज के पढे लिखे और अपने आप को समझदर मानने वाले लोग एक्सीडेन्ट मे मारे गये बदनसीब लोगो की तस्वीरें खींच के जल्द से जल्द दोस्तोको भेजते हैं।
        दोस्तो एक्सीडेन्ट ये कोई फोटो सेशन नही है।ये मनोरंजन का वक्त नही है.......ये तो कीसी मा की ऊजडी हुई ममता है......तो किसीका टूटा हुआ सुहाग है....तो किसी बहन का हमदर्द भाई है....।
        और दोस्तो जींदगी की तरह मौत की भी एक मर्यादा होती है। और कुछ लोग तो एक्सीडेन्ट मे मारी गई मा बहनो की बिना कपडो की तस्वीरें भेजते है.....तब तो लगता है की हम इन्सान है ही नही। अरे दोस्तो वो औरत या बेटी भी कीसी के घर की आबरु है।
    दोस्तो मनोरंजन के लिये और बहौत कूछ है........मौत को तो छोड दो भाई....
    बुजुर्गों ने सिखाया है कि लाश देखो तो उस पर कफन डाल दो.......लाश को whatsap पे नही......
   जिन्दा ईन्सान का मान रखो न रखो ....मुर्दा  का तो जरूर रखो भाई...
बुरा लगे तोे माफ करना.....और अच्छा  लगे तो share जरूर  करना.....

🌺🌺इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें क्योंकि अगर यह कोई जोक होता या फिर कोई शायरी होती तो इसे सब शेयर करते।🌺🌺
$.D


No comments:

Post a Comment

Thankyou