Tuesday, 9 February 2016

क्या सच में हमें दान देना चाहिए ???? तो ये देखिए

क्यूँ  ??? क्यूँ हम अपने मेहनत के पैसे किसी ऐसी जगह दे जहाँ देने से शायद भगवान /GOD/ खुदा को कोई फर्क ना पड़ता हो ???                              #MyKhamoshi
दान दो जिससे ऊपर वाला खुश हो ।
ऊपर वाला कभी आपसे कुछ नहीं मांगता उसे किसी चीज की जरुरत नही हैं ।
आपको कुछ भी चीज देना हो , तो उस MyKhamoshi इन्सान को दे जिसे उस चीज की जरुरत हो।
MyKhamoshi
चाहे वो चादर/कंबल हो या
खाने के लिए नारियल / दूध हो या जो कुछ भी।
₹ चादर/कंबल  बाटो सबको ठंडी में । रेनकोट दो बरसात में ।
₹ भूखे को खिलाओ नारियल । खाना सब
₹ जलाओ  दियाँ , मोमबत्ती जिसका घर अंधकारमय हो।
**आप  MyKhamoshi पड़  रहे है । **

Note :- कोई  भीक  मांगे  तो उसे  पैसे के अलावा  सब कुछ दे ।
तो भी वो पैसे मांगे तो उसकी वजह जान ले । कि कहीं  बच्चे  का दाखिला  के लिए तो नही  माँग  रहा
              या    फिर   अस्पताल  के  लिए  मांग रहा हो
अब इसमें भी उसे पैसे ना दे 
चैक  बना दीजिए  या खूद  वहाँ  जाकर  पैसे  जमा कीजिए । पैसे  कमाने  में जब मेहनत किया है  तो खर्च करने में भी थोड़ी  मेहनत कर  लीजिए । 
MyKhamoshi
1 rs  या  2rs  देने  में  आपको  कुछ  फर्क  नहीं  पड़ेगा   पर  याद  रखिए   1rs / 2rs से  नशीली  चीजें  मिलती है
और  नशा  पुरुष / महिला /बच्चे  कोई  भी कर सकता  हैं  आप कुछ  नहीं  जान  सकते ।

क्यूकि  आपने जब पैसा अपना खून पसीना  एक करके कमाया । हैं  तो  किसी  को  भी  दे  तो  देने से पहले  थोड़ा  सा सोच लीजिए  कि कहीं  गलत  उपयोग  ना हो ,,
****ऐसे मे पाप  आपको  लगेगा  ****

#MyKhamoshi

No comments:

Post a Comment

Thankyou