Tuesday, 23 June 2015

Bgk86 एक लड़का और लड़की

Bgk86
एक लड़का और लड़की एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे ,
एक दिन लड़का मर जाता है।
उसने स्वर्ग में से लड़की को कहा,

एक वादा था तेरा हर वादे के पीछे,
तु मिलेगी हर गली हर दरवाजे के पीछे, 
पर तू क्यों इतनी बेवफा निकली,
कि एक तू ही नहीं थी मेरे जनाजे के पीछे,

लड़की ने आँखों में आँसू के साथ जवाब दिया -एक वादा था मेरे हर वादे के पिछे,
मिलूँगी तूझे हर गली हर दरवाजे के पीछे,
तूने ही नही मुड़ कर देखा,
एक और जनाजा था तेरे जनाजे के पीछे..$.D


No comments:

Post a Comment

Thankyou