Wednesday, 21 October 2015

जिसे आपसे नही आपके जिस्म से प्रेम है वो आपका साथी बनने योग्य नहीं है"

Bgk
: "आज कल एक लड़की का अपने बॉयफ्रेंड के कहने पर
वीडियो चैटिंग में निर्वस्त्र होने का वीडियो बहुत
वाइरल हुआ है
शायद भावनाओं में बहकर आज कल लड़कियाँ
चेट,टेक्स्ट,एम एम एस,वीडियो चैटिंग यहाँ तक करने
लगी है
पर धोखा खाने पर होश आता है कि ये प्रेम में
विश्वास या समर्पण नही महामूर्खता का काण्ड था
लेकिन तब तक जिंदगी बिखर चुकी होती है
अपनी छोटी बहनों या बहक जाने वाली बड़ी महिलाओं
से यहीं कहूँगा जिस प्रेम में प्रेमी को रिझाने या
मनाने के लिये जिस्म की ज़रूरत पड़े या अश्लील
बातों की वो प्रेम है ही नही थोड़ा वक्त रहते समझ
जाइये ऐसे सम्बन्ध लम्बे नही चलते और मानसिक
और सामाजिक क्षती का कारण बनते है
जिस व्यक्ति को आपकी इज्जत,कंफर्टबल,सुख और
सामाजिक प्रतिष्ठा और सम्मान की चिंता ही नही
जिसे आपसे नही आपके जिस्म से प्रेम है वो आपका
साथी बनने योग्य नहीं है".
ध्यान रखे ।
 #MyKhamoshi