Bgk
एक बच्चा और रमन
एक बच्चा दूर से पहुंचा रमन के जनदर्शन
मुख्यमंत्री को पास से देखा तो हुआ मन प्रसन्न
बोला सर आपसे शिकायत नहीं सवाल पूछने आया हूँ
कुछ अपने कुछ अपने माँ बाप की आशाएं साथ लाया हूँ
रमन ने कहा बताओ मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकता हूँ
बच्चे ने कहा मेरा गाँव का स्कूल क्यों बंद किया ये पूछ सकता हूँ
क्या पूछ सकता हूँ अब दूसरे गाँव, दूसरे स्कूल इतनी दूर कैसे जाऊंगा
मेरे अनपढ़ गरीब माँ बाप ने जो सपने देखे हैं उन्हें कैसे पूरा कर पाउँगा
मैं बड़ा होकर मजदूर नहीं इंजीनियर बनना चाहता हूँ
हमारे गाँव का स्कूल बंद मत किजिये आपसे गुहार लगाता हूँ
रमन बोले आप छोटे हो आप को कारण समझ में नहीं आएगा
बच्चे ने कहा अभी नहीं समझा तो मेरा भविष्य बिगड़ जाएगा
रमन ने कहा शिक्षकों की कमी और शाला भवन बड़ी समस्याएं है
तुम बच्चों को क्या पता तुम्हारे स्कूल चलाने में हमे कितनी बाधाएं हैं
बच्चे, मैं आपके लिए कुछ नहीं कर सकता
जो फैसला हो चुका है उसे नहीं बदल सकता
बच्चा बोला अच्छा मुख्यमंत्री जी मैं चलता हूँ
लेकिन जाते जाते आपसे एक बात कहता हूँ
मैं मजदूर का बेटा हूँ मजबूर का नहीं, सब सहन कर लूंगा
लेकिन आपकी कमजोरी को अपनी मजबूरी नहीं बनने दूंगा
आप मेरा स्कूल मुझसे जितनी दूर ले जायें
मैं आपको अपने माँ बाप के सपने तोड़ने नहीं दूंगा
आज समझ में आया हम गरीबों की शिक्षा को आप कितना महत्त्व दे रहे हैं
हर चौक में मधुशाला की सुविधा दे रहे हैं लेकिन स्कूलों की संख्या कम कर रहे हैं
एक समस्या सुलझाने की बजाय उससे छुटकारा पाने अनेक समस्याएं हम पर डाल रहे हैं ।।
$D #MyKhamoshi
एक बच्चा और रमन
एक बच्चा दूर से पहुंचा रमन के जनदर्शन
मुख्यमंत्री को पास से देखा तो हुआ मन प्रसन्न
बोला सर आपसे शिकायत नहीं सवाल पूछने आया हूँ
कुछ अपने कुछ अपने माँ बाप की आशाएं साथ लाया हूँ
रमन ने कहा बताओ मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकता हूँ
बच्चे ने कहा मेरा गाँव का स्कूल क्यों बंद किया ये पूछ सकता हूँ
क्या पूछ सकता हूँ अब दूसरे गाँव, दूसरे स्कूल इतनी दूर कैसे जाऊंगा
मेरे अनपढ़ गरीब माँ बाप ने जो सपने देखे हैं उन्हें कैसे पूरा कर पाउँगा
मैं बड़ा होकर मजदूर नहीं इंजीनियर बनना चाहता हूँ
हमारे गाँव का स्कूल बंद मत किजिये आपसे गुहार लगाता हूँ
रमन बोले आप छोटे हो आप को कारण समझ में नहीं आएगा
बच्चे ने कहा अभी नहीं समझा तो मेरा भविष्य बिगड़ जाएगा
रमन ने कहा शिक्षकों की कमी और शाला भवन बड़ी समस्याएं है
तुम बच्चों को क्या पता तुम्हारे स्कूल चलाने में हमे कितनी बाधाएं हैं
बच्चे, मैं आपके लिए कुछ नहीं कर सकता
जो फैसला हो चुका है उसे नहीं बदल सकता
बच्चा बोला अच्छा मुख्यमंत्री जी मैं चलता हूँ
लेकिन जाते जाते आपसे एक बात कहता हूँ
मैं मजदूर का बेटा हूँ मजबूर का नहीं, सब सहन कर लूंगा
लेकिन आपकी कमजोरी को अपनी मजबूरी नहीं बनने दूंगा
आप मेरा स्कूल मुझसे जितनी दूर ले जायें
मैं आपको अपने माँ बाप के सपने तोड़ने नहीं दूंगा
आज समझ में आया हम गरीबों की शिक्षा को आप कितना महत्त्व दे रहे हैं
हर चौक में मधुशाला की सुविधा दे रहे हैं लेकिन स्कूलों की संख्या कम कर रहे हैं
एक समस्या सुलझाने की बजाय उससे छुटकारा पाने अनेक समस्याएं हम पर डाल रहे हैं ।।
$D #MyKhamoshi