Thursday, 14 April 2016

Mudda

#मुद्दा
शराब की दुकानों को चौक के पास होना चाहिए ।
अगर हम इसे एकदम अलग से खाली इलाके में कर दे तो  वो पूरी जगह खराब हो जाएंगी । वो जगह safe नहीं रहेगा । एक ओर से दूसरे ओर जाना मुश्किल हो जाएंगा।

जहाँ लोग रहते हैं वहाँ नहीं होना चाहिए बस।market area में रहे कोई  दिक्कत नहीं ।

हमारा कानून अच्छा होना चाहिए कि जो थोड़ा हल्ला कर रहा है उसे सजा दे और जेल मे डाल दे।

हाँ  अगर शराब दुकान बंद होती है तो बहुत अच्छी बात हैं 
लेकिन  शराब दुकान आय का स्त्रोत हैं
C.G में बंद होना  फिलहाल मुश्किल हैं।

सबसे  पहले  तो  Govt को इसके विज्ञापन  पर रोक लगाना  चाहिए  ,

Little Milao Large Banao -  Royal Stag soda .

Carlsberg glasses - Carlsberg

Aur Ek Turbo
सब 15 +  को पता  होगा  कि ये  soda , glass के नाम  पर क्या  चीज  का विज्ञापन कर रहे है ।

जो  लोग  कभी  पीये  नहीं  होंगे  वो भी  ये सब विज्ञापन  से आकर्षित हो जाएंगे।

पहले जो लड़का अपने दोस्तों के साथ बार में  बैठता था  और सिर्फ cold drink पीता था ,

अब उसका favourite  Hero #SharukhKhan Tv में  बोलेगा Little Milao Large Banao #RS  तो ये देख के क्या  उस लड़के का मन नहीं  करेगा कि यार एक बार  तो Taste करके  देखता हूँ ।

सभी चीजों को बारीकी से देखना चाहिए । क्या  गलत हो रहा है ।

अब देखिए Tv में दिखाते  है तबांकू से कर्क रोग होता  हैं बोलते है और ऐसा भयानक  फोटो  दिखाते हैं जिससे  रुह काँप  उठती  हैं
अब एक सरीफ आदमी ये सब देखके क्या cigrate tobbaco को हाथ लगाने की कोशिश करेगा ?

और  शराब  से #Liver खराब  होता है ये चीज force fully नहीं   दिखाते .
#MyKhamoshi

No comments:

Post a Comment

Thankyou